[ad_1]
झारखंड में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला है। ईडी की राज्य में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में रांची में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड की राजधानी में 20 से अधिक जगहों पर तलाशी ली जा रही है। कुछ व्यापारियों, सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। धन शोधन का यह मामला राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से जुड़ा है।
कैबिनेट मंत्री के भाई के घर भी छापा
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने 20 से ज्यादा जगहों पर रेड मारा है। हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। वहीं आईएएस मनीष रंजन के सरकारी आवास में भी छापेमारी की जा रही है।
और कहां-कहां रेड
एसके गैस एजेंसी के मालिक विजय अग्रवाल, चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, आईएएस मनीष रंजन, डोरंडा में मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, पेयजल के कई अभियंताओं, रांची के इंद्रपुरी स्थित विजय अग्रवाल के घर समेत करीब 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है।
कैबिनेट मंत्री के करीबियों के यहां भी पहुंची ईडी
गौरतलब है कि मिथिलेश ठाकुर हेमंत सोरेन कैबिनेट में पेयजल स्वच्छता मंत्री हैं। ईडी की टीम उनके भाई विनय ठाकुर और उनके पीएम हरेंद्र सिंह के ठिकाने पर पहुंची है। मंत्री के दोनों करीबियों के यहां छापेमारी चल रही है। इसके अलावा आईएएस मनीष रंजन के सरकारी आवास पर भी केंद्रीय एजेंसी की टीम रेड करने पहुंची है।
(भाषा इनपुट के साथ)
[ad_2]
Source link