[ad_1]
रविवार रात भुसावल से बुरहानपुर आ रही कोयले की मालगाड़ी से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग अलर्ट हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर नगर निगम के 2 फायर फाइटर को बुला लिया और मालगाड़ी पर पानी डालकर इसे काबू में किया। हालांकि कोयले ने ज्यादा आग न
.
रविवार रात करीब 8.15 बजे बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से धुआं उठने की सूचना मिली। मुंबई-दिल्ली रेल लाइन पर दिनभर में दर्जनों मालगाड़ी गुजरती है। इसमें कोयला सप्लाई करने वाली भी कई मालगाड़ियां होती है।
जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन का पूरा स्टाफ मौके पर आ गया और नगर निगम के फायर फाइटर को बुलाया गया। 8.30 बजे मालगाड़ी स्टेशन पहुंची। जहां से धुआं उठ रहा था, वहां फायर फाइटर से पानी डालकर इसे काबू किया गया।
आउटर पर रोककर बरती सावधानी
सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी की टीम भी अलर्ट हो गई। मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया तब तक 2 दमकल भी पहुंच गए थे। सावधानी बरतते हुए फायर फाइटर से पानी डालकर इसे काबू किया गया।
मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया। तब तक वहां 2 दमकल भी पहुंच गए थे।
[ad_2]
Source link