{“_id”:”670bb6a2159e324bdc06b416″,”slug”:”bus-service-from-hathras-to-rewari-will-not-stop-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Roadways: बंद नहीं होगी हाथरस से रेवाड़ी के लिए बस सेवा, चालक-परिचालक की होगी हर घंटे मॉनीटरिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हाथरस डिपो की ओर से चलाई जा रही रेवाड़ी बस सेवा नुकसान में है। इस रूट पर बस सेवा को बंद करने के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस बस सेवा को नुकसान से उबारने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
यूपी रोडवेज बस – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
यूपी रोडवेज की ओर से सात माह पूर्व चलाई गई हरियाणा के रेवाड़ी के लिए बस सेवा को बंद नहीं किया जाएगा। इस रूट से हुए नुकसान से उभरने के लिए हाथरस डिपो ने कमर कस ली है। कमाई बढ़ाने के लिए चालक परिचालकों की मॉनीटरिंग की जाएगी।
Trending Videos
हाथरस डिपो की ओर से चलाई जा रही रेवाड़ी बस सेवा नुकसान में है। इस रूट पर बस सेवा को बंद करने के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस बस सेवा को नुकसान से उबारने के लिए कवायद शुरू कर दी है। डिपो के अधिकारियों द्वारा अब हर घंटे बस में सवारी आदि का डाटा लिया जाएगा। इसके साथ ही चालक-परिचालकों को कम सवारियों के साथ संचालन से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
स्टेशन प्रभारी हाथरस डिपो बीरी सिंह ने बताया है कि बस के संचालन को नुकसान से उबारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, रूट पर बस का संचालन बंद नहीं किया जाएगा।