[ad_1]
तस्वीर बता रही निर्माण कार्य की हकीकत
मास्टर प्लान में अन्नपूर्णा रोड व पश्चिम रिंग रोड पर सुगम आवाजाही के लिए तीन लिंक रोड प्रस्तावित की हैं। इसमें सिर्फ चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहा ही बन सकी। अन्नपूर्णा से सुदामा नगर फूटी कोठी चौराहा तक लिंक रोड बनाने का निर्णय महापौर पुष्यमित्र भार्गव
.
योजना शाखा ने इसकी योजना तैयार की और काम भी शुरू कर दिया। एजेंसी तय होने के बाद 11 महीने में इसका निर्माण होना था, लेकिन प्रकिया शुरू होने के 9 महीने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। रहवासियों का कहना है कि कुछ दिन काम शुरू हुआ, लेकिन बीते चार-पांच महीनों से बंद है। वहीं निगम अफसरों का दावा है कि जो बाधाएं थी उनकी स्वीकृतियां मिल गई हैं, जल्द काम में तेजी आएगी।
150 फीट चौड़ी और पौने दो किमी लंबी इस रोड का निर्माण नगर निगम ने प्राथमिकता से करने का दावा किया था। वर्षों से कब्जा कर डटे 300 झुग्गियों के साथ कुछ रसूखदारों के अतिक्रमण भी हटा दिए थे। लेकिन लिंक रोड नहीं बनने से दोनों ओर रह रही करीब 20 से ज्यादा कॉलोनी की डेढ़ से दो लाख आबादी परेशान हो रही है। इसकी बड़ी वजह इस रोड की सर्विस रोड खराब होना भी है। दूसरा अधूरा निर्माण होने के कारण पूरी रोड गंदे पानी और गंदगी से भर गई है। इससे मच्छर व अन्य जंतु पनप रहे हैं। दूसरा यह अवैध वाहनों की पार्किंग भी बन गई है।
- 2022 नवंबर में यह लिंक रोड बनाना तय किया
- 2023 जनवरी में योजना बनना शुरू हुई।
- 11 माह की निर्माण अवधि तय की
- 2024 में एजेंसी तय, अप्रैल में अतिक्रमण भी हटा दिए गए
अन्नपूर्णा से सुदामा नगर फूटी कोठी चौराहा तक लिंक रोड बनाई जाना है। इस तस्वीर का पहला छोर फूटी कोठी की ओर से सुदामा नगर डी सेक्टर और विश्वकर्मा नगर के बीच है। फोटो में दिख रहा आखिरी छोर सुदामा नगर ए सेक्टर अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ का है। यहां फिलहाल सड़क नजर ही नहीं आ रही है।
इसलिए उपयोगी होगी
अन्नपूर्णा रोड से रिंग रोड सुदामा नगर से विश्वकर्मा नगर के बीच को जोड़ने वाली सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण लिंक है। इसके बनने से सुदामा नगर, फूटी कोठी, स्कीम 71, द्वारकापुरी व आसपास की कॉलोनियों को अन्नपूर्णा जाने में सुगमता होती। वर्तमान में अन्नपूर्णा जाने के लिए इसकी सर्विस रोड, सुदामा नगर की संकरी रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग या गोपुर-चाणक्यपुरी होकर जाना होता है। इसके बनने से इस ओर जाने वाले वाहन चालक इस सड़क का ही उपयोग करेंगे।
समाधान – जगदीश डगांवकर पूर्व सिटी इंजीनियर
कॉलोनी क्षेत्र की सड़क है, इसलिए स्टॉर्म वॉटर, ड्रेनेज, पानी, गैस व बिजली की लाइनों की प्लानिंग करके संबंधित एजेंसियों से समन्वय करना चाहिए, इससे काम में तेजी आएगी। – फूटी कोठी चौराहे से यह रोड कुछ ही दूरी पर है। ब्रिज शुरू होने से सर्विस रोड में इसका भी ट्रैफिक रिंग रोड पर ले जाना होगा, इसलिए इसका ट्रैफिक सर्वे जरूर कराना चाहिए, ताकि वाहन चालकों को परेशानी नहीं आए।
^निर्माण के लिए एजेंसी तय कर दी है। काम भी शुरू हो गया है। बारिश व कुछ तकनीकी स्वीकृति की वजह से रुका था। अब समस्या हल हो गई है। जल्दी ही तेजी से काम होगा। ब्रिज के कारण आने वाली परेशानी का हल निकालेंगे – अभय राजनगांवकर अपर आयुक्त नगर निगम
[ad_2]
Source link