[ad_1]
हिसार जिले के हांसी में फसल के बीच से जाने से रोकने पर किसान के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मामला गांव पुट्ठी मगंल खां का है। हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मान सिंह सैनी ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। पुट्ठी मगंल खां निवासी अनिता की जमीन कास्त करने के लिए ठेके पर ली हुई है।
मान सिंह कहा कि ठेके पर ली हुई जमीन पर बैंगन की फसल लगा रखी है। पुट्ठी मगंल खां निवासी बनारसी लाल का खेत अनिता के खेत के पडोस में ही है। बनारसी लाल का परिवार प्रतिदिन मेरी बैंगन की फसल के बीच से होकर अपने खेत मे जाता है। बैंगन की फसल को नुकसान होता है।
रास्ता रोककर मारपीट की
जिसके चले उसने बनारसी लाल को और अनिता को भी इस बारे में अवगत करवा दिया था। जिसमें बाद अनिता ने बनारसी लाल के परिवार के साथ 12 अक्टूबर की शाम को अपने घर पर बुलाया था। श्याम करीब सवा 6 बजे जब वह उनके घर पर जा रहा था, तो अनिता के घर के पास पुट्टी मगंल खां निवासी लेखराज, बिन्द्र व बिमला तीनों ने गली में रोक लिया और मारपीट करने लगे।
जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
लेखराज ने दाहिने कन्धे पर लाठी से वार किया। बिन्द्र व बिमला ने लात घुसों से मारपीट की। जिसमें मान सिंह सैनी के दांत हिल गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोपियों के छुड़वाया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते समय उसकी जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।
[ad_2]
Source link