[ad_1]
मालपुरा गेट इलाके में चलती बस में आग लग गई। बस में सवार करीब 25 सवारियों की जान बची।
जयपुर में रविवार रात प्राइवेट बस में आग लगने से दहशत फैल गई। आग लगने के दौरान बस में सवार 25 यात्रियों ने जैसे-तैसे नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। हादसा चलती बस से बाइक टकराने के हुआ था। आग लगने से बस के साथ ही सवारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो
.
पुलिस ने बताया- प्राइवेट कंपनी की बस जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जा रही थी। बस में करीब 25 सवारी मौजूद थे। कोहिनुर सिनेमा मालपुरा गेट से रात करीब 10 बजे बस रवाना हुई थी। करीब 15 मिटन बाद सवारियों को लेकर सांगानेर चौरड़िया पेट्रोल पम्प पहुंची। इसी दौरान एक बाइक की बस से टक्कर हो गई। बस के नीचे बाइक के आने पर निकली चिंगारी से आग लग गई। ड्राइवर के बस रोकते ही हंगामा होने पर सवारियों नीचे उतरी।
देखते ही देखते बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। बस में सवार यात्रियों ने जैसे-तैसे नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप लेकर बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया। मालपुरा गेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बस में आग लगने से सवारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने हादसे में किसी प्रकार की जनहानि के साथ ही किसी के झुलसने की बात से इनकार किया है।
[ad_2]
Source link