[ad_1]
फैमिली में अगर सबकुछ ठीक हो तो जिंदगी खुशगवार हो जाती है, लेकिन यदि उथल-पुथल हो तो बोझ बन जाती है. परिवार में कड़वाहट कई बार ऐसी घटनाओं की वजह बनती है, जिसके बारे में सोच पाना भी काफी मुश्किल होता है. कुछ इसी तरह की एक घटना न्यूजीलैंड में सामने आई है. फैमिली से अलग होने वाले एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया, जिसने न्यूजीलैंड की पुलिस का जीना हराम कर दिया. अब तकरीबन 36 महीने बाद पहली बार उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी शख्स पहाड़ी क्षेत्र में तीन बच्चों के साथ जाता दिख रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इसे ढूंढने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने टोही विमान और हेलीकॉप्टर तक की मदद ली थी. शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद न्यूजीलैंड में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, यह कहानी थॉमस कल्लम फिलिप्स की है. फिलिप्स कुछ मामलों में भगोड़ा है. पुलिस को पिछले 3 साल से उसकी तलाश है, लेकिन अभी तक उसके ठिकाने का अभी तक कोई पुख्ता सबूत या सूचना नहीं मिली है. परिवार में अलगाव के बाद वह दिसंबर 2021 में तीन बच्चों के साथ लापता हो गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद फिलिप्स का अभी तक कोई पता नहीं चल सका था. अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. माना जा रहा है यह वीडियो फिलिप्स और उसके तीन बच्चों की है. इसमें फिलिप्स लंबी दाढ़ी में दिख रहा है तो बच्चों ने अपने चेहरे को ढके हुए हैं. यह वीडियो मारोकोपा क्षेत्र की है. यह इलाका पहाड़, घाटी और जंगल वाला है. पुलिस के अनुसार, इस जोन में छिपना काफी आसान है.
अमेरिका खोजने वाले कोलंबस क्या यहूदी थे? सदियों पुराना रहस्य हुआ उजागर
लंबी होती गई चार्जशीट
फिलिपस और उसके बच्चों का वीडियो एक किशोर ने बनाया है. वह शिकार पर थी, जब उसने इन चारों को देखा. फिलिप्स अपने तीन बच्चों के साथ पिछले तीन साल से लापता है. बच्चों के नाम एंबर (8), मेवरिक (9) और जायडा (11) हैं. पहले फ़िलिप्स पुलिस संसाधनों को बर्बाद करने के आरोप में अदालत में पेश होने में विफल रहने के लिए वांछित था. अब तीन साल बाद उसपर लगे आरोपों की लिस्ट और लंबी हो गई है. उसपर मई 2023 में एक महिला साथी के साथ मिलकर बैंक लूटने का भी आरोप है.
हेलीकॉप्टर से विमान तक का इस्तेमाल
फिलिप्स को तलाशने के लिए स्थानीय पुलिस ने हेलीकॉप्टर और विमान तक का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका था. पुलिस को शक है कि फिलिप्स की मदद क्षेत्र के लोग कर रहे हैं. फिलिप्स के चेहरे पर लंबी दाढ़ी थी. वहीं, तीनों बच्चों के चेहरे ढके थे और उनके पास बैकपैक था. बता दें कि पूरा देश जानना चाहता है कि वे कहां हैं और पुलिस को उन्हें ढूंढने में इतना समय क्यों लग रहा है. न्यूजीलैंड पुलिस के पूर्व जासूसी निरीक्षक और प्रमुख संकट वार्ताकार लांस बर्डेट ने कहा कि न्यूजीलैंड कोई बड़ा देश नहीं है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं.
Tags: International news, New Zealand
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 23:04 IST
[ad_2]
Source link