[ad_1]
सिरसा जिले में अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में सड़क सुरक्षा क्विज कम्पटीशन का आयोजन कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई इत्यादि में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा।
.
उप-मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को रेंज स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
रेंज स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को शुरू से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उनका पालना करने के लिए प्रेरित करना है।
बचपन से सीखा सबक जिंदगी भर याद रहता है- एसपी
उन्होंने बताया कि बचपन से सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। बचपन का समय सीखने और सिखाने का समय होता है। इस अवस्था में बच्चे किसी भी विषय के बारे में जल्दी ग्रहण करते हैं।
[ad_2]
Source link