[ad_1]
::: डॉक्टर से दरिंदगी::: – मांगों पर कार्रवाई न होता देख
::: डॉक्टर से दरिंदगी::: – मांगों पर कार्रवाई न होता देख चिकित्सक संघ फिर आक्रोषित
– पश्चिम बंगाल में अनशन कर रहे साथियों के समर्थन में आए
कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद चिकित्सकों की मांगों पर पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से ठोस कार्रवाई न होने से टकराव बढ़ता जा रहा है। इस घटना और सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल के अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए चिकित्सा के एक महासंघ एफएआईएमए ने सोमवार वैकल्पिक चिकित्सा सेवाओं का राष्ट्रव्यापी बहिष्कार का एलान किया है।
एफएआईएमए ने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि आपातकालीन सेवाएं चालू रहें। इसी तरह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है। आईएमए ने रविवार को कहा कि देश भर में आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (जेडीएन) मंगलवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास का आयोजन करेगा।
इन दोनों संगठनों ने ये घोषणाएं ऐसे समय में की हैं जब आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का अनशन रविवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया। डॉक्टरों की यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल 65 दिनों से अधिक समय से सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करने वाले प्रदर्शनों के बाद हो रही है। संगठनों ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की उपेक्षा को उजागर करता है। इसी के चलते देश भर के मेडिकल एसोसिएशनों और रेजिडेंट डॉक्टरों से कार्य बहिष्कार में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
[ad_2]
Source link