[ad_1]
जयपुर में, राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने परीक्षा रद्द न करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अनुचित तरीकों से पास होने वालों के खिलाफ कार्रवाई…
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग को लेकर रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध-प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार को अनुचित तरीकों से परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन परीक्षा रद्द करना निर्दोष अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। परिजनों ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का समय मांगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और अनुचित तरीकों से परीक्षा देने वालों की गलतियों का खामियाजा निर्दोष अभ्यर्थी क्यों भुगते। गंभीर आरोपों को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति को परीक्षा रद्द पर फैसला लेना है। परीक्षा में 800 से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए थे और पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे थे। इनमें से 50 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link