[ad_1]
नई दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक महिला ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि पति ने शादी के झांसे में रखकर गर्भपात का दबाव डाला और शादी के बाद उसे मायके…
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंबेडकर नगर इलाके में एक महिला ने पति और उसके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस महिला के पति और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। महिला लंबे समय से पति से अलग रह रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति और वह करीब छह साल पहले एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। नौकरी के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ रिश्ते बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उस पर अबॉर्शन के लिए दबाव डाला। समय ज्यादा हो जाने के चलते अबॉर्शन नहीं हो सका और महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि जब उसने शादी करने का दवाब बनाया तो युवक उसे परेशान करने के साथ मारपीट करने लगा। बच्चे के तीन माह पूरे होने पर महिला उसे लेकर ऑफिस पहुंच गई और पुलिस को फोन करने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई न करने की एवज में युवक ने 14 अगस्त 2023 को गाजियाबाद कोर्ट में महिला से शादी कर ली। महिला का आरोप है कि युवक ने शादी के अगले दिन ही उसे मायके भेज दिया। तब से अब तक वह और उनका परिवार अपने साथ महिला को नहीं रखता है। अब पति ने तलाक का नोटिस भी भेज दिया है। इसके बाद महिला ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।
[ad_2]
Source link