[ad_1]
Minister Sunil Sharma
– फोटो : Facebook
विस्तार
सबका खून लाल है लेकिन डीएनए एक नहीं है। यह बात सभी को अपने बच्चों को बताना होगी और उनमें हिंदुत्व जगना होगा। यह बातें साहिबाबाद विधायक एवं प्रदेश सरकार में सूचना एवं इलेक्ट्रोनिक मंत्री सुनील शर्मा ने रामलीला के मंच से कही।
उनका यह भाषण वायरल हो रहा है। शनिवार रात कैबिनेट मंत्री राजनगर सेक्टर-10 की रामलीला में पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री ने अपने वायरल भाषण को उचित ठहराते हुए कहा कि मैंने जो कहा सही कहा। डीएनए सभी का अलग-अलग होता है। यदि डीएनए एक होता तो भारत में मंदिर तोड़ कर मस्जिद नहीं बनाई गई होती।
उन्होंने कहा कि हम भारतीयों का खून और डीएनए एक हो भी सकता है लेकिन जो लोग बाहर से आए उनका डीएनए हमसे नहीं मिलता। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोहन भागवत ने भी भारतीयों का डीएनए एक होने की बात कही थी लेकिन मुगल जो बाहर से आए वह भारतीय नहीं हैं।
बाबर, हुमायूं, अकबर और औरंगजेब के साथ ही तमाम मुगल जो बाहर से आए यदि उनका डीएनए हमसे मिलता तो वह मंदिर न तोड़ते और हिंदुओं पर अत्याचार नहीं करते। जब मुगल आए तो भारत के तमाम भूखंड खाली थे जहां मस्जिद बनाई जा सकती थी।
[ad_2]
Source link