[ad_1]
मुंबई. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने बाबा की मौत पर शोक जताया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने सिद्दीकी की मौत की खबर सुनने के बाद अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की शूटिंग रद्द की और अस्पताल पहुंच गए. बाद में संजय दत्त, प्रिया दत्त, जहीर इकबाल समेत कई सेलेब्स अस्पताल पहुंचे. रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया और आरोपियों को सजा देने की मांग की.
इस बीच, कथित फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान यानी केआरके ने एक ट्वीट किया, जिससे वह ट्रोल होने लगे. उन्होंने बिना किसी नाम लिए एक ट्वीट में लिखा, ”जैसी करनी वैसी भरनी. ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था. कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मज़लूम लोगों को सुकून मिला होगा!”
कमाल आर खान ने किया ये विवादित ट्वीट.
केआरके को मिल रही नसीहतें
कमाल आर खान ने भले ही इस ट्वीट में बाबा सिद्दीकी का नाम नहीं लिया, लेकिन ट्वीट का समय इससे रिलेट हो रहा है. लोग इसे बाबा सिद्दीकी से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “केआरके को बाबा सिद्दीकी ने कभी अपने प्रोग्राम में आमंत्रित नहीं किया था इसलिए आज वह जश्न मना रहा है.” दूसरे यूजर नसीहत देते हुए लिखा, “किसी के मरने पर ऐसे नहीं कहते राशिद भाई. बुरा होगा अलग है लेकिन मौत बहुत दुख दायक हुईं है.”
कमाल आर खान ने दी अपने ट्वीट पर सफाई.
कमाल आर खान ने दी सफाई
कमाल आर खान ने ट्रोल होने और खबरें आने के बाद सफाई दी. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल की खबर शेयर करते हुए लिखा, “बिना किसी सबूत के मुझ पर आरोप लगाते हुए आपको थोड़ी शर्म आनी चाहिए. मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा. मैं सिर्फ रावण की डेथ के बारे में कह रहा था. मैं यूपी के एक आदमी के बारे में बात कर रहा था.”
Tags: Bollywood news, Kamaal R Khan
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 13:49 IST
[ad_2]
Source link