[ad_1]
वर्ल्ड अर्थराइटिस-डे के उपलक्ष्य में कोटा में सेकंड इनिंग वॉक रविवार सुबह आयोजित की गई। पहलकर्ता डॉ.विश्वास शर्मा ने बताया कि महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट और अविश हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में सेकंड इनिंग वॉक का आयोजन किया गया। इसमें उम्मेद क्लब वैन्
.
ये सभी लोग वॉक के तहत 2 किलोमीटर चले। सेकंड इनिंग रन सुबह 6 बजे किशोर सागर तालाब की पाल से उम्मेद क्लब तक आयोजित की गई। आर्थराइटिस और इसके उपचार के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह वॉक आयोजित की गई थी। जीवन की नई पारी शुरू करने वाले इन लोगों की इस दौड़ को सेकंड इनिंग रन का नाम दिया गया।
वॉक में करीब 500 से अधिक मरीज और बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। इससे पूर्व 2018 में भी रन आयोजित की गई थी। वॉक के दौरान निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चेक-अप कैम्प भी आयोजित किया गया। इसमें अस्थि घनत्व, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की गई।
[ad_2]
Source link