[ad_1]
दशहरा पर बाजार में रौनक छा गई। अलग-अलग सेगमेंट में 15 से 60 फीसदी तक की ग्रोथ देखी गई। सराफा, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर वाहनों में जमकर खरीदी हुई।
.
{सराफा : हार, चेन, अंगूठी, पायल खूब बिकी
इंदौर चांदी सोना जवाहरात एसो. के सचिव अविनाश शास्त्री ने बताया सराफा में 10 से 15 प्रतिशत तक की ग्रोथ रही। लोग अभी से लग्नसरा की खरीदी भी करने लगे हैं। सोने में सबसे ज्यादा बिक्री हार, चेन और अंगूठी की रही। चांदी में सबसे ज्यादा पायजेब पसंद की गई।
{रियल एस्टेट : बिल्डअप में रुझान ज्यादा रहा
क्रेडाई प्रेसीडेंट संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक रियल एस्टेट सेक्टर में ओवरऑल 20 प्रतिशत की ग्रोथ रही। बिल्डअप प्रॉपर्टी में लोगों का ज्यादा रुझान है। फ्लैट और रो-हाउस सेगमेंट में 60 प्रतिशत तक की ग्रोथ है।
{ऑटोमोबाइल : मिड साइज एसयूवी पर जोर
एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण पटेल के मुताबिक फोर व्हीलर में 8 से 10 प्रतिशत की ग्रोथ रही। सबसे ज्यादा बिक्री 8 से 15 लाख रुपए कीमत वाली मिड साइज एसयूवी की हुई है। टू-व्हीलर के बिजनेस में 15 प्रतिशत की ग्रोथ रही।
{रेडीमेड : 30 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई
इंदौर रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष आशीष निगम ने बताया कोरोना के बाद पहला दशहरा था, जब सर्वाधिक 30 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। सबसे ज्यादा किड्स गारमेंट्स में ग्रोथ रही है।
{इलेक्ट्रॉनिक्स : वाशिंग मशीन, टीवी खूब बिके
एमटीएच कंपाउंड मर्चेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अशोक उत्तमचंदानी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक में 10 से 15 प्रतिशत तक की ग्रोथ रही। सबसे ज्यादा वाशिंग मशीन, टीवी और फ्रिज लोगों ने पसंद किए।
[ad_2]
Source link