[ad_1]
ब्यावर की साकेत नगर थाना पुलिस जांच में जुटी
नाबालिग छात्रा को कोचिंग सेंटर पर बुलाकर अश्लील हरकत करने व बाद में माफी मांगकर धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने ब्यावर के साकेत नगर थाने में आरोपी टीचर सुरेंद्र चौहान के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
परिवादी ने अधिवक्ता विकास चौहान के साथ शनिवार को साकेत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत है। इसी स्कूल में सुरेंद्र चौहान अर्थशास्त्र का अध्यापक है। बेटी को अर्थशास्त्र विषय को लेकर कुछ प्रश्न थे, जिन्हें हल करने के लिए 28 सितंबर को बालिका ने स्कूल टीचर सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया। जिस पर टीचर ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलाया और अर्थशास्त्र विषय की कोचिंग दी। कोचिंग खत्म होने के बाद बालिका ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि कोचिंग खत्म हो गई वह उसे लेने आ जाएं। जिसके बाद बालिका कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगी।
इसी दौरान टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा। अध्यापक की हरकत से घबराकर बालिका ने उसे धक्का देकर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर आकर खड़ी हो गई। जिसके बाद उसे लेने आए रिश्तेदार के साथ घर चली गई। घटना के बाद बालिका गुमसुम व चुपचाप रहने लगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को स्कूल में ही टीचर सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले तो माफी और उसके बाद कहा कि यदि उसने माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा।
स्कूल में अध्यापक द्वारा की गई घटना के बाद बालिका और घबरा गई और उसने पूरी घटना के बारे में परिवारजनों को बताया। जिसके बाद बालिका की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र चौहान के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link