[ad_1]
रोहतक में एक व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने फ्रेंचाईजी लेने के नाम पर ऑनलाइन लिंक पर आवेदन किया था, लेकिन वह ठगों के चक्कर में फंस गया और आरोपी व्यापारी से फीस के नाम पर पैसे जमा करवाते रहे। व्यापारी से कुल 15 लाख 83 हजार 56
.
रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह रोहतक में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम बैंक में खाता खुलवाया है। सितंबर माह में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से ब्लिंकिट की फ्रेंचाईजी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक लिंक दिखाई दिया। उस लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फर्म का नाम व लोकेशन मांगी। जानकारी भरने के बाद एक कॉल आई और सामने वाले ने खुद को ब्लिंकिट कंपनी का कर्मचारी बताया।
15 लाख 83 हजार 560 रुपए की ठगी कॉल करने वाले व्यक्ति ने ब्लिंकिट की फ्रेंकाईजी के लिए फार्म भरने के लिए कहा। 24 सितंबर को फार्म भरकर कागजात भेज दिए और कागजात भी भेज दिए। 30 सितंबर को मेल के माध्यम से अप्रूवल लेटर भेजा। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 49 हजार 560 रुपए जमा करवाए। इसके बाद फ्रेंचाईजी फीस, ट्रेड लाइसेंस फीस, सिक्योरिटी डिपोजिट आदि की फीस जमा करवाने के लिए रुपए जमा करवाने के लिए कहा। फीस के नाम पर 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक कुल 6 ट्रांजेक्शन में 15 लाख 83 हजार 560 रुपए जमा करवाए।
साढ़े 4 लाख रुपए फीस जमा करवाने के लिए कहा तो हुआ शक उन्होंने बताया कि 15 लाख 83 हजार 560 रुपए जमा करवाने के बाद उससे साढ़े 4 लाख रुपए फीस जमा करवाने के लिए कहा। जिसके बाद फोन पर बात करने वालों पर शक हुआ। इसके बाद रोहतक स्थित ब्लिंकिट कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया और इन सबके बारे में पूछताछ किया। इसके बाद पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link