[ad_1]
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है. कुछ लोगों ने उन पर गोलियों से हमला किया था. दिग्गज नेता अपनी इफ्तार पार्टी के चलते बॉलीवुड सितारों के बीच काफी मशहूर थे. संजय दत्त और सलमान खान उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. संजय दत्त पहले बॉलीवुड स्टार थे, जिनके साथ बाबा सिद्दीकी के करीबी संबंध थे. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे. बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा सितारा उनकी इफ्तार पार्टी में शामिल होता था. कहते हैं कि उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दोस्ती करवाई थी.
संजय दत्त अक्सर उनकी इफ्तार पार्टियों में नजर आते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा सिद्दीकी ने साल 2013 में एक इफ्तार पार्टी में अनजाने में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दूरियां मिटाने में बड़ा रोल निभाया था. तब दोनों सितारों के बीच 5 साल पुराना कोल्ड वॉर खत्म हो गया था. दोनों के बीच नोक-झोंक होती रहती थी, हालांकि अब उनके बीच सालों से एक खास रिश्ता है.
बाबा सिद्दीकी, संजय दत्त के करीबी थे.
कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में भिड़ गए थे शाहरुख-सलमान
शाहरुख खान और सलमान खान के बीच 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में तीखी बहस हो गई थी. दोनों एक-दूसरे से मिलने से बचने लगे थे, आखिरकार वे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आमने-सामने आए, जिससे उनके बीच का तनाव खत्म हो गया. वे इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिले थे. इफ्तार पार्टी से तब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
48 साल तक कांग्रेस पार्टी का रहे थे हिस्सा
बाबा सिद्दीकी करीब 48 साल कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे थे. वे मुंबई के बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रहे थे. उन्होंने फरवरी में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और अजित पवार की एनसीपी पार्टी से जुड़ गए थे. गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गए थे. वे मंत्री पद पर भी रहे थे. वे न सिर्फ अपनी राजनीतिक समझ, बल्कि आलीशान पार्टियों को होस्ट करने के लिए मशहूर थे.
Tags: Salman khan, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 23:39 IST
[ad_2]
Source link