[ad_1]
Auraiya News: पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में डूब गया। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू करवाई।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”670a8f16450f3d6fe20981c4″,”slug”:”auraiya-young-man-drowned-in-the-river-during-immersion-of-worship-material-divers-engaged-in-search-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Auraiya: पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
औरैया जिले में सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव इगुठिया स्थित नदी में आसपास गांवों से बैंड बाजे के साथ विसर्जन यात्रा पहुंची। शाम लगभग पांच बजे क्षेत्र के गांव सलैया में आयोजित भागवत कथा के समापन पर पूजन सामग्री लेकर ग्रामीण इगुठिया स्थित नदी पर पहुंचे थे। बैंड बाजे के साथ लोग नाच रहे थे। इस दौरान नदी में हवन सामग्री व अन्य पूजन सामग्री का विसर्जन किया जा रहा था।
तभी सलैया गांव निवासी जयचंद्र गुप्ता (38) पानी के तेज बहाव के कारण उसमें डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों ने जयचंद्र को बचाने का प्रयास किया। लेकिन बचा नहीं सके। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरू करवाई। इस बीच पुलिस ने गोताखोरों को भी बुला लिया। जिन्होंने युवक की तलाश शुरू की। एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि गोताखोर युवक की पानी में तलाश कर रहे हैं। जल्द ही युवक को खोज लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जयचंद्र के पांच बच्चे हैं। फिलहाल सीओ सिटी महेंद्र प्रताप ने बताया कि अंधेरा हो गया है फिर भी युवक की तलाश करने की कोशिश जारी है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio