[ad_1]
झालावाड़ में दशहरा के अवसर पर रावण के 51 फीट के पुतले का दहन किया गया।
शहर के राड़ी के बालाजी मंदिर ग्राउंड पर दशहरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राम ने अपने धनुष से रावण को तीर मारा इसके बाद केवल 10 मिनट में रावण का 51 फीट का पुतला जलकर खाक हो गया। इस दौरान आधे घंटे तक जमकर आतिशबाजी भी की गई। बड़ी संख्या में शहर के लोग रावण द
.
इस दौरान लोगों ने रावण पर पत्थर भी फेंके। आयोजन को देखते हुए बड़ी संख्या में दशहरा मैदान पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान व सीता की झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा भी निकाली। शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ भगवान अखाड़े के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से दशहरा मैदान पहुंची। जुलूस में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। इसके बाद राम ने अपने धनुष से रावण का वध किया। करीब 10 मिनट में रावण का 51 फीट का पुतला जलकर राख हो गया। ऐसे में लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। इस दौरान मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमें तरह-तरह की दुकानें लगी। जुलूस को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, जुलूस मार्ग की साफ सफाई की गई।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है यह त्योहार पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक यह त्योहार हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर देता है। पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। झालावाड़ मंडल अध्यक्ष सीएम धाभाई ने कहा कि अहंकार का त्याग करें। उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत ने कहा कि आज का दिन खास है। प्रण लें कि हमारे अंदर जो रावण बैठा है उसको मारने की जरूरत है ताकि समाज में अच्छा वातावरण बन सके।
[ad_2]
Source link