[ad_1]
युवक की मौत के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बसेड़ी थाना क्षेत्र के रेबियापुरा गांव में आवारा सांड ने खेत में काम कर रहे युवक पर हमला बोल दिया। सांड से बचने के लिए युवक और उसका भाई भागने लगे। सांड से बचकर भागते हुए युवक अचानक खेत में गिर गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांड को भगाते ह
.
मृतक युवक का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे बसेड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल राम मीणा ने बताया कि धर्मेंद्र (25) पुत्र वीरेंद्र निवासी रेबियापुरा अपने भाई सत्येंद्र के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक आवारा सांड दोनों भाइयों की ओर दौड़ा। सांड को अपनी ओर आते देखकर दोनों भाई भागने लगे। इसी दौरान धर्मेंद्र भागते हुए नीचे गिर गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांड को भगा दिया। खेत में गिरे युवक धर्मेंद्र को लेकर ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की भागते हुए मौत की जानकारी सामने आ रही है। संदिग्ध रूप से हुई युवक की मौत को लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link