[ad_1]
हरियाणा के पलवल जिले में पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर चांदहट गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार चार दोस्तों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के
.
जागरण देख वापस गांव के लिए चल दिए
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार जिला अलीगढ़ (यूपी) के पीपली गांव निवासी पप्पू ने दी शिकायत में कहा कि पीपली गांव में जागरण था। उसका बेटा कृष्णा व उसके दोस्त किशनगढ़ निवासी सचिन व तेजवीर, होसंगाबाद निवासी सुभाष बाइक पर सवार होकर जागरण देखने आए थे। जागरण देखने के बाद चारों बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव के लिए चल दिए।
राहगीरों ने पुलिस की मदद से भिजवाया अस्पताल
जब उनकी बाइक पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर चांदहट चौक के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चारों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने रात्रि करीब 12 बजे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया।
सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर
जिला नागरिक अस्पताल से उसके बेटे कृष्णा व सुभाष की हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान कृष्णा ने दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
वहीं चांदहट गांव निवासी भागीरथ ने दी शिकायत में कहा कि वह अपनी पत्नी सीमा के साथ बाइक पर पलवल-अलीगढ़ मार्ग को क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link