[ad_1]
शादी करवाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शादी के 3 दिन बाद ही यूपी की रहने वाली दुल्हन घर से भाग गई। आरोपी अब पैसे लौटने से मना कर रहे हैं। मामला सीकर के रींगस थाना क्षेत्र का है।
.
एसीजेएम कोर्ट, रींगस में दी शिकायत में रमेश कुमार (27) निवासी वार्ड नंबर-9 आभावास (रींगस) ने बताया कि वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी शादी नहीं हो रही थी। एक दिन रींगस के रहने वाले मूलचंद (50) व कमलेश (30) खंडेला उनके घर पर आए। दोनों आरोपी रमेश कुमार व उसके पिता से कहने लगे कि उनकी जान-पहचान में एक अविवाहित लड़की है। जिसकी शादी व रमेश से करवा देंगे। शादी करवाने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ेंगे।
जिसके बाद बाप-बेटे ने शादी करने से मना कर दिया। कुछ दिनों बाद फिर से आरोपियों ने बाप-बेटे से शादी के लिए बात की और झूठा आश्वासन दिया। आरोपियों ने बताया कि रमेश की शादी खाटूश्यामजी में हो जाएगी। शादी के लिए उन्हें 3 लाख रुपए नगद देने होंगे। आरोपियों ने शादी करने के लिए यूपी की रहने वाली निशा नाम की महिला दिखा दी। जिसके बाद व महिला आरोपियों के साथ पैसे लेने के लिए रमेश के घर पहुंची।
आरोपियों ने मिलकर 3 लाख रुपए बाप-बेटे से ले लिए और रमेश की निशा से शादी करवा दी। शादी के 3 दिन बीत जाने के बाद जब परिवार के लोग घर में सो रहे थे तो दुल्हन आरोपियों के साथ घर से भाग गई। बाप-बेटे को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने आरोपियों से पैसे मांगे। आरोपी बाप-बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर रींगस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई भागीरथमल कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link