[ad_1]
जामताड़ा में सड़क हादसा, दो भाईयों की हुई मौत
जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के धसनियां पंचायत के समीप अज्ञात ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवा की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों भाई थे। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे सड़क के धसनियां पंचायत के समीप घटना घटी। मृत व्यक्ति की
.
एक ही गांव के रहने वाले दोनों जानकारी के अनुसार दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों मृतक रिश्ते में भाई लगते थे। दोनों मृतक दुर्गा पूजा मेला देखने जामताड़ा जा रहा था, इस दौरान गोविंदपुर-साहेबगंज स्टटे हाइवे सड़क पर स्थित धसनियां पंचायत के पास तेज गति से ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों भाई की मौत हो गई। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चकड़ादहा गांव में सड़क दुर्घटना से व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिवार के परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।
देर शाम किया सड़क जाम वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में आस-पास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क हादसा में हुई व्यक्ति की मौत के विरूद्ध आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे सड़क को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।इस जाम की वजह से करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा। सड़क जाम होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक मुआवजा और अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया दुर्घटना की सूचना पाकर बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच उग्र लोगों को शांत कराया। डीएसपी मनोज कुमार महतो, फतेहपुर थाना प्रभारी बिहारी मराण्डी, बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने परिवार वालों को सभी प्रकार के सरकारी लाभ देने की बात कहीं और ग्रामीणों के उपस्थिति में परिवारों को समझा बुझाकर समझौता किया गया। तब जाकर सड़क जाम रात लगभग 9:00 बजे हटाया गया। पुलिस शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया।
[ad_2]
Source link