[ad_1]
हरियाणा बोर्डर बनेगी पुलिस चौकी
बुहाना उपखंड के कुहाड़वास गांव में पुलिस चौकी बनेगी। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-पाठ के साथ पुलिस चौकी का भवन का शिलान्यास किया गया।
.
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि इससे हरियाणा सीमा के साथ लगते दो दर्जन गांवों में बेहतर पुलिसिंग के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी।
कुहाड़वास गांव की पुलिस चौकी निर्माण पर 82 लाख 18 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
डीएसपी नोपाराम भाकर एवं सीआई दयाराम चौधरी ने पुलिस चौकी के भूमि पूजन कराया। हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार भारद्धाज ने बताया कि पुलिस चौकी अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
पुलिस चौकी के शिलान्यास समारोह में हैडकांस्टेबल महेश कुमार, हाऊसिंग आफिसर राजेश कुमार, एक्सईएन रमेश कुमार, रमेश कुमार भालोठिया सहित अन्य ने शिरकत की। गौरतलब है कि पिछले करीब पांच साल से कुहाड़वास पुलिस चौकी का संचालन अस्थाई भवन से किया जा रहा था, जिसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
[ad_2]
Source link