[ad_1]
हर मां-बाप की इच्छा होती है कि वो अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर कॉलेज में पढ़ाए, जहां से डिग्री लेकर उनके बच्चे एक सफल इंसान बन सकें. साथ ही साथ बेहतर इंसान भी. लेकिन कई बार बच्चे अपनी मर्जी के मालिक बन जाते हैं और मां-बाप से छुप-छुपाकर कुछ ऐसा करने लग जाते हैं, जिससे उनका सिर शर्म से झुक जाए. शायद ऐसा ही कुछ ग्लैमरस मॉडल डॉ मर्सी ली (Dr Mercy Li) के साथ हुआ होगा. मर्सी एक ग्लैमरस मॉडल हैं, जो कभी सिंगापुर के सिटी बैंक में पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर हुआ करती थीं. लेकिन अचानक उन्होंने बैंक की नौकरी को लात मारकर नई राह पर चल पड़ीं. वो राह कुछ और नहीं, बल्कि डर्टी पिक्चर्स शेयर कर पैसा कमाने का था. अब वो लाखों रुपए तो कमाने लगीं, लेकिन इस सीक्रेट को आजतक अपने मां-बाप से छुपाकर रखी हैं. मर्सी का कहना है कि उनके माता-पिता बेहद सख्त और रुढ़िवादी हैं.
दरअसल, मर्सी की आगे की कहानी पढ़ने से पहले हम उनके अतीत की बातों को जान लेते हैं. मर्सी के पिता जहां चीनी मूल के हैं, वहीं मां फ्रेंच हैं. दोनों की शादी के बाद मर्सी का जन्म हुआ. इन लोगों ने मर्सी की पढ़ाई लिखाई बेहतर कॉलेज से करवाया. डॉ. मर्सी ली ने लंदन विश्वविद्यालय से बिजनेस और कानून में पीएचडी की है. वहां से लौटने के बाद मर्सी ने अपने देश सिंगापुर में ही सिटी बैंक को जॉइन कर लिया, जहां पर वह पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर थीं. 33 साल की मर्सी ने बताया कि एक बार जब वो अपने लिए अंडरगार्मेंट्स की खरीदारी कर रही थीं, तभी एक मॉडलिंग एजेंसी के स्काउट ने उनसे संपर्क किया. बातचीत आगे बढ़ी और वह जल्द ही शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गईं.
Never stop dreaming
.
.
.#asian #model #igbabes #igdaily #igers #igersmanila #igersasia #igph #bikini #gorgeous #chick #hot #sexy #babe #babeofinstagram #picoftheday #likes4likes #likes #followforfollow #instadaily #sexypinay #beachbabe #beachbody #lingeriemodel #vixen pic.twitter.com/KW38njrxHm— Dr Mercy Li (@drmercyli) October 2, 2024
[ad_2]
Source link