[ad_1]
बुरहानपुर में शुक्रवार को अवैध गौवंश परिवहन तस्करी के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजस्थान पासिंग ट्रक में अवैध रूप से भरकर ले जाए जा रहे 32 गोवंश जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा फरार हो गया। आरोपी को आज कोर्ट में पे
.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसी के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। शाहपुर पुलिस को कंट्रोल रूम बुरहानपुर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के ट्रक (RJ17GB0892) अवैध रूप से गौवंश भरकर महाराष्ट्र तरफ जा रहा है।
नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ा
सूचना पर पुलिस ने बुरहानपुर शाहपुर मार्ग स्थित नाचनखेड़ा फाटा पर नाकाबंदी कर वाहन का पीछा कर सूर्यकांत नगर में रोका। इस दौरान आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपी असफर पिता खलील खां निवासी सारंगपुर को पकड़ लिया, जबकि रईस पिता नसीर खां फरार हो गया।
वध के लिए महाराष्ट्र ले जाना बताया
पूछताछ में आरोपी ने गोवंश को वध के लिए महाराष्ट्र ले जाना बताया। ट्रक को चेक करने पर उसमे दो पार्टीशन में कुल 32 नग गौवंश (बेल, बछड़े) ठूंस ठूंसकर भरे मिले, जिसे जब्त कर शाहपुर थाने लाया गया।
32 गोवंश और ट्रक जब्त
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कुल 32 नग गौ वंश, एक ट्रक इस तरह कुल 12,80,000 रुपए का जब्त किया गया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी।कार्रवाई में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा, उनि अजय सिंह चौहान सहित टीम शामिल रही।
[ad_2]
Source link