[ad_1]
भोपाल में दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन आज शनिवार से शुरू होगा, जो कि 3 दिन तक चलेगा। खटलापुरा, प्रेमपुरा समेत सभी 6 घाटों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है। इनकी मदद से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। शहर के 7 अलग-अलग घाटों पर प्रतिमाओं विसर्जन 3 दि
.
शहर में 1500 से अधिक जगहों पर मां दुर्गा विराजित की गईं थीं। नगर निगम ने प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था संबंधी कार्य एक दिन पहले ही पूरे कर लिए । जिसके तहत कुंडों और जलाशयों की साफ-सफाई कराकर घाटों से गणेश प्रतिमाओं के अवशेष निकालकर निष्पादन स्थल पर पहुंचा दिए गए थे।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक का दबाव इस दौरान दो दिन शहर की किलोल पार्क, कमला पार्क, खटलापुरा, जहांगीराबाद, सैर सपाटा, भदभदा की तरफ सड़कों पर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहेगा। क्योंकि इन स्थानों से सैकड़ों चल समारोह, जुलूस आदि के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन करने ले जाया जाएगा।
घाटों पर सफाई, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था जानने शुक्रवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह घाटों पर पहुंचे। ईंटखेड़ी विसर्जन घाट की विशेष देखरेख के लिए जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह को नोडल अधिकारी बनाया। साथ ही निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव को भी घाटों पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।
विसर्जन के फाइल फुटेज।
350 से ज्यादा कर्मचारी रहेंगे तैनात खटलापुरा, शाहपुरा, प्रेमपुरा, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डैम में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। घाटों पर दो तरह की व्यवस्था है। बड़ी मूर्तियों के लिए क्रेन है तो छोटी के लिए कुंड में व्यवस्था की गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। सभी घाटों पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के 350 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए है। लोगों की मदद के लिए निगम ने कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 0755-2542222 जारी किया है ।
नगर निगम ने ऐसे की तैयारियां
- प्रतिमाएं विसर्जित करने के लिए नगर निगम भोपाल ने घाटों पर साफ-सफाई कराई है।
- घाटों की मरम्मत और पुताई कराकर पहुंच मार्गों के गड्ढे भरवाए गए।
- घाटों पर विसर्जन समाप्ति तक व्यवस्थाओं को जारी रखने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
- जलाशयों में ऑक्सीकरण के लिए फव्वारों को भी ठीक कराया गया है, स्ट्रीट लाइट ठीक कराई गई।
पूजन सामग्री इकट्ठा करेगा निगम का अमला सभी घाटों पर निगम की टीमें तैनात की गई, जो पूजन सामग्री इकट्ठा करेगी । ऐसी ही व्यवस्था गणेश विसर्जन के दौरान थी। तीन दिन में 4 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हुआ था। इस दौरान 50 टन से ज्यादा पूजन सामग्री इकट्ठा की गई थी। बड़ी मूर्तियों से निकलने वाले बांस से ट्री-गार्ड बनेंगे।
[ad_2]
Source link