[ad_1]
दिल्ली से हाल ही में जब्त किए गए हजारों करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों के मामले में ई़़डी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया, साथ ही इस केस को लेकर उसने दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और कुछ अन्य शहरों में छापे मारकर तलाशी भी ली।
इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि ‘ईडी के दिल्ली स्थित जोनल कार्यालय ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 602 किलोग्राम से अधिक नारकोटिक्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों जैसे ‘कोकीन’ और ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ की खेप की जब्ती के मामले में चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया।’
वहीं इन छापों को लेकर एजेंसी ने एक बयान में बताया, ‘आरोपियों की वित्तीय गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ उनके और उनके परिवार के सदस्यों की चल व अचल संपत्तियों के ब्यौरे वाले कुछ प्रमुख वित्तीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं।’
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपए है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने आरोपी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी और भरत कुमार के खिलाफ पुलिस में दर्ज FIR पर संज्ञान लेते हुए PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धाराओं के तहत अपनी जांच शुरू की है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने दिल्ली के वसंत एन्क्लेव और राजौरी गार्डन इलाकों में तुषार गोयल और उनकी पत्नी सहित विभिन्न आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की। दिल्ली के प्रेम नगर में हिमांशु कुमार और मुंबई के नालासोपारा में भरत कुमार के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली गई।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के झंडेवालान इलाके में तुषार बुक्स पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड और ट्यूलिप पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड तथा गुरुग्राम में एबीएन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक परिसरों पर भी छापेमारी की गई।
इसी तरह की मादक पदार्थों की दूसरी बरामदगी 10 अक्टूबर यानी गुरुवार को हुई थी, जब दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपए मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। यहां नशीले पदार्थों को नमकीन के प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखा गया था और इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्सचर’ लिखा हुआ था। दूसरा मामला भी 2 अक्टूबर के मामले से जुड़ा है। ईडी सूत्रों ने बताया कि ईडी इस मादक पदार्थ की बरामदगी की भी जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link