[ad_1]
Delhi Mohalla Bus : दिल्ली सरकार की ‘मोहल्ला बस’ सेवा का ट्रायल रन शुक्रवार को मुनिरका-वसंत कुंज सर्कुलर रूट पर भी शुरू हो गया। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस नए रूट पर मोहल्ला बस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आर.के. पुरम से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक परमिला टोकस भी मौजूद थीं।
दिल्ली सरकार की ‘मोहल्ला बस’ सेवा का ट्रायल रन शुक्रवार को मुनिरका-वसंत कुंज सर्कुलर रूट पर भी शुरू हो गया। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस नए रूट पर मोहल्ला बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आर.के. पुरम से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक परमिला टोकस भी मौजूद थीं।
गहलोत ने कहा कि मुनिरका-वसंत कुंज रूट शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और वाणिज्यिक केंद्रों से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, जिससे हजारों निवासियों और छात्रों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी।
मंत्री ने कहा कि लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में सुधार करके, हम न केवल दिल्लीवासियों के लिए यात्रा को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बना रहे हैं, बल्कि निजी वाहनों पर निर्भरता भी कम कर रहे हैं, जो एक स्वच्छ, हरित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्या है नया रूट
बयान के अनुसार, 10.8 किलोमीटर लंबा यह रूट वसंत विहार डिपो से शुरू होता है और इसमें एंबियंस मॉल, नेल्सन मंडेला रोड पर डीएलएफ, वसंत कुंज इंस्टीट्यूशनल एरिया, वसंत कुंज के विभिन्न सेक्टर, अरुणा आसफ अली रोड पर आईआईएमसी, आईआईटी, बेर सराय गांव, स्पाइनल इंजरी अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
इन रूटों पर पहले से चल रहा ट्रायल रन
बयान में कहा गया है कि इस नए सर्कुलर रूट के लिए एक सप्ताह तक ट्रायल रन चलेगा। दिल्ली में चार अन्य रूटों पर ट्रायल पहले से ही चल रहा है – प्रधान एंक्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 पेपर मार्केट, कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
45 मिनट की चार्जिंग में 200 KM से ज्यादा सफर
मोहल्ला बस योजना का उद्देश्य नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से दिल्लीवासियों को उनके घरों के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना है। ‘आप’ सरकार का लक्ष्य 2025 तक 2,180 मोहल्ला बसें चलाना है। ये बसें भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चलेंगी, जिनकी चौड़ाई सीमित है और ऐसे इलाकों में जहां 12 मीटर की बसों को चलाने में दिक्कत होती है। इन बसों में 23 यात्री सीटें हैं और 13 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। 45 मिनट चार्ज करने पर ये बसें 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती हैं।
महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा
मोहल्ला बसें हरे रंग की हैं ताकि इन्हें आसानी से पहचाना जा सके। इन बसों में 25 प्रतिशत सीटें (छह) गुलाबी रंग की हैं, जो सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। मोहल्ला बसों का किराया दिल्ली सरकार की वातानुकूलित बसों के समान होगा। इनका किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये होगा। गुलाबी पास के जरिये महिलाएं इन बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं।
[ad_2]
Source link