[ad_1]
लूट के बाद पहुंचे ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में 10 अक्टूबर की देर रात बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर प्लॉट में सो रहे बुजुर्ग को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने बुजुर्ग की जेब में रखी 1770 रुपये की नकदी लूट ली और घेर में बंधी उनकी तीन भैंसों को खोल ले गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर निवासी महीपाल सिंह 10 अक्टूबर की रात को को रोजाना की तरह खाना खाकर अपने घर से घेर के पास सो रहे थे। रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उनके मुंह पर टॉर्च मारी। बदमाशों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है। बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उनके ऊपर तमंचा तान दिया, जिससे महीपाल घबरा गए।
बदमाशों ने महीपाल की चादर को खींच लिया और उसे फाड़कर उससे उनके हाथ बांध दिए। बदमाशों ने महीपाल की जेब में रखे 1770 रुपये लूट लिए और उसके बाद घेर में बंधी तीन भैंसों को खोल ले गए। महीपाल ने तीनों भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई है। बदमाशों के जाने के बाद महीपाल ने शोरगुल मचा दिया। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चला।
बदमाश गांव के ही मुनेश कुमार की भैंस को भी खोलकर ले गए। यह घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र नारायण कृष्ण का कहना है कि लूटपाट नहीं, चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link