[ad_1]
शाजापुर के दुपाड़ा मार्ग स्थित स्टेडियम मैदान पर कल (12 अक्टूबर) को रावण का पुतला दहन किया जाएगा। शहर में परंपरागत रूप से श्री कृष्ण व्यायामशाला की ओर से संचालित सर्व हिंदू उत्सव समिति की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव भव्य स्तर पर मनाने की तैयारियां हो चुक
.
इस बार 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन आकाशीय और आतिशबाजी के साथ होगा। वही तैयार हो चुके रावण के पुतले का नया अंदाज सभी को लुभा रहा है। जिसे इस बार राजस्थानी लुक दिया गया है। जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
यही वजह है कि रावण के पुतले को देखने नगरवासी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। आज (शुक्रवार) देर रात तक भी स्टेडियम ग्राउंड पर नगर-वासियों की भीड़ लगी रही। जो रावण के आकर्षक पुतले को देखने पहुंचे।
रावण का पुतला बनकर तैयार। कल स्टेडियम मैदान पर जलाया जाएगा।
हनुमान जी की महाआरती के बाद प्रारंभ होगी शोभायात्रा
दशहरा उत्सव समिति संयोजक गजेंद्रसिंह सिकरवार, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पंडित आशीष नागर ने बताया कि दशहरा उत्सव की शुरुआत धानमंडी स्थित श्री कृष्ण व्यायाम शाला में हनुमान जी महाआरती से होगी। सांयकाल 5 बजे हनुमान जी की महाआरती के बाद शोभायात्रा आरंभ होगी।
जिसमें बैंड बाजों और ढ़ोल, नगाड़ो के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए शोभायात्रा धानमंडी से किला रोड़, छोटा चौक, बड़ा चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया, काछीवाड़ा, बस स्टैंड, ए.बी.रोड़ से दुपाड़ा मार्ग होते हुए रावण दहन के लिए स्टेडियम मैदान में प्रवेश करेगी।
शोभायात्रा में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी और शंकर जी के प्रतीक रूप कलाकारों की झांकी सम्मिलित रहेगी। शोभायात्रा में आमंत्रित अतिथी, जनप्रतिनिधी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहेगे। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत भी यात्रा मार्ग पर किया जाएगा।
शमी वृक्ष पूजन के साथ शुरू होगी आतिशबाजी
स्टेडियम मैदान पर शोभायात्रा पहुंचने के बाद भगवान के प्रतीक रूप कलाकारों की ओर शमी वृक्ष का पूजन किया जाएगा। श्री सीताराम सुंदर कांड मंडल द्वारा श्री राम स्तुति का प्रस्तुतीकरण होगा। शमी वृक्ष पूजन के साथ ही आतिशबाज का प्रदर्शन होगा।
[ad_2]
Source link