[ad_1]
हिसार के हांसी उपमंडल के एक गांव के रहने वाले युवक के मोबाइल पर युवती ने अश्लील वीडियो कॉल करके उसको रिकॉर्ड कर लिया। बाद में युवक से रुपए ऐंठ कर ब्लैकमेल करने लग गई। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर
.
पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि वह हांसी क्षेत्र का रहने वाला है और खेती बाड़ी का काम करता है। तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर किसी युवती ने व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल की थी। युवती ने यह कॉल रिकॉर्ड कर ली। कॉल रिकॉर्ड करने के बाद युवती उससे एक लाख रुपए की मांग करने लग गई। युवक ने युवती को रुपए देने से मना कर दिया। इसके बाद अगले दिन फिर युवती का फोन आया और युवती ने उसको बातों में फंसाकर युवक से 58000, 28000 और 7000 रुपए उनके बताए गए बैंक खाते में डलवा लिए।
इसके बाद युवक को पता चला कि उसके साथ 93 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ है। उसके बाद युवक ने गांव के सीएचसी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link