[ad_1]
जीत का जश्न मनाती हुई विजेता टीम।
सागर के दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में चल रहे सहोदया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और पारस विद्या विहार स्कूल के बीच हुआ। पारस विद्या विहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीपी
.
डीपीएस के ओपनर बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में तेज गति से खेलते हुए 6 ओवर में टीम का स्कोर 40 रनों के पार पहुंचा दिया, जिसके बाद टीम का पहला विकेट गिरा। कप्तान देवांश तोमर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर बढ़ाया। डीपीएस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए और पारस विद्या विहार स्कूल की टीम को 173 रनों का टारगेट दिया।
डीपीएस ने 117 रनों से जीता मुकाबला जवाब में पारस विद्या विहार स्कूल की टीम बल्लेबाजी करने आई, लेकिन डीपीएस की धारदार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम महज 55 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीपीएस ने फाइनल मुकाबला 117 रनों से जीता।
देवांश तोमर ने खेली शानदार पारी इस मैच में डीपीएस के कप्तान देवांश तोमर ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं गेंदबाज अंश मिश्रा ने 4 विकेट लिए। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीपीएस टीम के कोच राजा ठाकुर, राहुल सराफ, प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link