[ad_1]
सोनीपत अनाज मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करने पहुंचे राई विधायक कृष्णा गहलावत व सोनीपत विधायक निखिल मदान।
हरियाणा के सोनीपत में आज राई से भाजपा विधायक कृष्णा गहलावत व सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने नई अनाज मंडी का दौरा करके धान फसल खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में फसल लाने से लेकर बेचने
.
उन्होंने कहा कि मण्डी में फसल लेकर आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के धान व बाजरे के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा इसके लिए सभी प्रकार के बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान दोनों विधायकों ने पूरी मंडी परिसर का दौरा करते हुए हर प्रकार की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच उपरांत संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी किसान को कोई समस्या है तो तुरंत उसका समाधान करें। इस दौरान मौके पर ही धान की फसल की ठेरी की बोली भी लगाई गई और विधायकों ने धान की फसल में नमी की जांच भी की।
धान में नमी की मात्रा चेक करते हुए विधायक।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि अधिकारी खरीद के साथ-साथ धान के उठान पर भी विशेष ध्यान दें ताकि मण्डी में किसी प्रकार की भीड़ न हो और किसानों को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि धान बिक्री व तुलाई के तुरंत बाद उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान विधायकों ने मण्डी में उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों आह्वान किया कि वे बिक्री के लिए मंडी में लाई गई धान को नमी रहित लेकर आए। मंडी में लाई गई धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से कम होनी चाहिए। मंडी में निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले धान की खरीद तुरंत प्रभाव से की जाएगी। इस दौरान उनके साथ एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, मार्केट कमेटी सचिव ज्योति मोर, आढती एसोसिएशन के प्रधान संजय वर्मा, आढ़ती पवन गोयल, जुगल किशोर, प्रदीप बंसल, सतीश माथुर, राम निवास, कुलदीप नांदल, राकेश बंसल, राजेश जैन, नरेन्द्र सहित अपनी धान की फसल लेकर मंडी में पहुंचे किसान उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link