[ad_1]
केंद्रीय जीएसटी की टीम ने तीन अलग-अलग फर्मों पर कार्रवाई कर 28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय जीएसटी की टीम ने धौलपुर जिले में जीएसटी चोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले एक सप्ताह में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने तीन अलग-अलग फर्मों पर कार्रवाई कर 28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
.
केंद्रीय जीएसटी टीम के इंस्पेक्टर आदित्य चौधरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में धौलपुर के साथ करौली और भरतपुर की टीम ने तीन जगह छापामार कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि सबसे पहली कार्रवाई रीको एरिया में स्थित नमो हार्डवेयर टाइल्स और टीआरवी केमिकल्स फैक्ट्री पर की गई है। जहां रिकॉर्ड की जांच करने पर जीएसटी की चोरी पकड़ी गई। जिसके बाद दोनों फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूरे प्रदेश में एक साथ 82 सीमेंट ट्रेडर्स के ठिकानों पर छापा मारा गया। जिसमें धौलपुर जिले में लवानियां मैरिज होम के सामने डीआर एंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की गई है।
केंद्रीय जीएसटी के इंस्पेक्टर ने बताया कि जिले में जीएसटी चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते में की गई तीन कार्रवाई के साथ भरतपुर और अलवर की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link