[ad_1]
गढ़वा में धर्म परिवर्तन; हिंदू संगठनों का विरोध (तस्वीर सांकेतिक)
गढ़वा जिला के रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना के बाद जमकर हंगामा हुआ। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद लोगों को शांत कराया जा सका। अभी भी पूरे घटना पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।
.
इस संबंध में रामकंडा थाना के एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घटना के संबंध मैं बताया गया कि रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगरही गांव में 200 की संख्या में ग्रामीणों को एक समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया था।
शुरू हो गई थी धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया एसडीपीओ के मुताबिक धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभिन्न हिंदूवादी संगठन को दे दी। धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना के बाद विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठन के लोग उक्त स्थल पर पहुंच कर इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। हंगामे की सूचना पर तत्काल पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में है।
क्या कहते हैं हिंदूवादी संगठन के लोग इस संबंध में उत्तम पांडेय ने कहा कि उन लोगों को धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी। ईसाई समुदाय से जुड़े लोग गांव के करीब 200 भोले भाले गरीबों को धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठन इस तरह के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगा।
उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि इसके लिए दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उत्तम पांडेय के नेतृत्व में सूरज चंद्रवंशी, चप्पू चंद्रवंशी, रानू राज, कमल सिंह, सोनू मधेशिया, छोटू झा सहित बजरंग दल रंका और रमकंडा के की लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link