[ad_1]
हनुमानगढ़ में 8 से 10 नवंबर तक होने वाले ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप के लिए राजस्थान पैरा कबड्डी टीम के फाइनल चयन ट्रायल जंक्शन स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के इनडोर हॉल में 13 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। इसमें राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजपाल लम्बोरिया और एनपीएस के डायरेक्टर अजय गर्ग शिरकत करेंगे। सिलेक्शन ट्रायल आयोजन समिति के सचिव अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे नेशनल पब्लिक स्कूल पहुंचना होगा। पूरे राजस्थान से करीब 60 पैरा कबड्डी खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजनकर्ता कमेटी की ओर से खिलाड़ियों के लिए निशुल्क नाश्ता और दोपहर के भोजन की व्यवस्था राही सोशियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से की गई है। आयोजनकर्ता कमेटी में अर्जुन अवार्डी संदीप मान, अश्वनी गर्ग, डॉ. इश्चित, मुख्य कोच सुनील सामरिया, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, योगेश कुमावत, लखवीर सिंह, आशीष गौतम और डॉ. पवन जैन शामिल हैं। कमेटी की ओर से हनुमानगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप के भव्य आयोजन को लेकर पूरी मेहनत की जा रही है। सिलेक्शन ट्रायल में मेडिकल टीम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
[ad_2]
Source link