[ad_1]
दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें कांग्रेस भी कूद गई है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी पर तंज कसा है। संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आमदी पार्टी के नेता तो सामान्य तरह से जीवन जीने की बात करके राजनीति में आए थे, लेकिन इन्होंने रहने के लिए घर इतने बड़े बना लिए जैसे हम जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में देखा करते थे। इस मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान भी सामने आया है।
संदीप दीक्षित ने कहा कि कोई भी सरकारी आवास छोड़ने और उसके आवंटन की एक प्रक्रिया होती है। इस दौरान सबको उसका पालन करना होता है। आतिशी को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आतिशी ऐसा नहीं करती हैं तो यह नियमों का उल्लंघन होगा। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं की छोटे घरों में रहने वाली बात भी याद दिलाई। संदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता तो यह कहकर राजनीति में आए थे कि नेताओं को बड़े घरों में नहीं बल्कि सामान्य जीवन जीना चाहिए। ऐसे में उन्हें अब 2 कमरे का मकान भी मिल जाए तो रह लेना चाहिए।
क्या बोले पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीएम आवास को लेकर चल रही तकरार पर निशाना साधा। पवन खेड़ा ने कहा कि नेताओं को दिल्ली के लोगों के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, दिल्ली के लोगों की समस्याओं पर बात करनी चाहिए। उन्होंने सीएम आतिशी के डिब्बों के साथ काम करने वाले वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सभी नेताओं को, चाहे वो विपक्ष में हों या पक्ष में, सबको दिल्ली के लोगों की समस्याओं और मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
राहुल गांधी का दिया उदाहरण
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के घर खाली करने का उदाहरण देते हुए बताया कि केजरीवाल को भी ऐसा ही करना चाहिए था। बता दें की राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद उन्हें संसद आवास खाली करना पड़ा था। इसकी याद दिलाते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि सरकारी आवास खाली करने और आवंटन की एक प्रक्रिया होती है, जिसे केजरीवाल और आतिशी के साथ ही आम आदमी पार्टी को इसका पालन करना चाहिए।
[ad_2]
Source link