[ad_1]
जोधपुर में आज नवरात्रि पर्व को लेकर होम अष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिर और घरों में हवन पूजन के साथ ही माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं घरों में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद करवाया गया। इसके साथ ही पिछले 9 दिन से चले आ रहे नवरात्
.
हालांकि तिथि में उतार-चढ़ाव के चलते कल दोपहर तक नवमी रहेगी। उसके पश्चात शाम को दशहरा भी है ऐसे में कई लोगों ने अपने नवरात्र व्रत का पारणा भी आज किया।
पंडित सत्यनारायण शर्मा ने बताया की आज होम अष्टमी और नवरात्रि तिथि दोनों मनाई जा रही है। जिन लोगों ने आज अखंड नवरात्र किया है वह आज व्रत का पारणा कर सकते हैं। कल दशहरा मनाया जाएगा इसलिए व्रत का पारणा आज ही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवरात्र व्रत में माता की पूजा आराधना से माता की भक्ति और कृपा प्राप्त होती है। जीवन में आने वाले दुखों का निवारण माता रानी अवश्य करती है। इस दिन हलवा, पूरी, खीर इत्यादि बनाकर माता को भोग लगाना चाहिए।
[ad_2]
Source link