[ad_1]
रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिन्होंने आपस में बर्तनों से नुकीले हथियार बनाकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झगड़े में कई बंदी घायल हो गए। जेल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। वहीं यह झगड़ा कंबल को लेकर रात को हुई कहासु
.
रोहतक स्थित सुनारिया जेल के उप अधीक्षक साजिद खान ने शिवाजी थाना प्रभारी के नाम शिकायत दी। जिसमें बताया कि 10 अक्टूबर को करीब साढ़े 6 बजे बंदियों की गिनती खुलने के तुरंत बाद बैरक नंबर 3 के कमरा नंबर 4 में बंदियों ने आपस में गुट बनकर एक-दूसरे के साथ झगड़ा किया। दोनों पक्षों के 6-6 हवालाती बंदियों ने आपस में झगड़ा किया।
एक गुट में शामिल हवालाती बंदी उन्होंने बताया कि एक गुट में जिला रोहतक के गांव गुगाहेड़ी निवासी नसीब जो 10 अक्टूबर 2023 से जानलेवा हमला करने व अवैध शराब के मामले में हवालाती है। गांव कंसाला निवासी नीरज 25 अप्रैल से हत्या के मामले में हवालाती बंदी है। गांव गिरावड़ निवासी नीरज 23 अप्रैल से अवैध हथियार रखने सहित अन्य केसों मे हवालाती बंदी है। जिला सोनीपत के गांव गंगाना निवासी प्रदीप 29 मई से मारपीट करने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में हवालाती है। रोहतक के गांव कंसाला निवासी प्रदी 10 अक्टूबर 2023 से हत्या व अन्य धाराओं के तहत दर्ज केसों में हवालाती है। गोहाना निवासी पवन 5 मई 2022 से दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में बंद है।
दूसरे गुट में शामिल हवालाती बंदी उन्होंने बताया कि रोहतक के गांव गिरावड़ निवासी नीरज 4 जुलाई 2023 से नाबालिग का दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत जेल में बंद है। रोहतक के सुनारिया चौक निवासी प्रियंकल 13 अक्टूबर 2023 से लूट व चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में बंद है। श्रीराम नगर निवासी कृष्ण 7 अगस्त से हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में बंद है। सुनारिया चौक निवासी नवीन झगड़ा करने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में हवालाती है। जिला झज्जर के गांव खानपुर खुर्द निवासी पवन 21 जुलाई से जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत जेल में बंद है। सुनारिया चौक निवासी प्रह्लाद 7 अगस्त से झगड़ करने व धमकी देने के केस में जेल में बंद हैं।
बर्तनों के नुकीले हथियारों से किया हमला सुनारिया जेल के उप अधीक्षक साजिद खान ने शिकायत में बताया कि दोनों गुटों के बंदियों ने आपस में बर्तनों से नुकीला हथियार बनाकर झगड़ा किया। झगड़ की सूचना मिलते ही जेल में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। झगड़े में शामिल नसीब की गर्दन पर, गांव कंसाला निवासी नीरज के माथे पर, गांव गिरावड़ निवासी नीरज की गर्दन पर, प्रदीप के सिर पर, गिरावड़ निवासी नीरज के हाथ पर चोटें आई। घायलों को जेल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार आरंभ कर दिया। झगड़े में घायल हवालाती बंदी कंसाला निवासी नीरज, गिरावड़ निवासी नीरज, प्रियंकल को उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
कंबल को लेकर झगड़ा उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन बंदियों में रात के समय कंबल को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी की रंजिश को रखते हुए अब इन्होंने झगड़ा किया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे दी। शिकायत के आधार पर शिवाजी कॉलोनी थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link