[ad_1]
झारखंड के गढ़वा में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चार को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है। यह रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के दहाजीसेमर स्थित बेरियन फिलोसिपी पब्लिक स्कूल में गुरुवार की घटना है।
धर्म बदलने के लिए दिया जाने लगा लालच
रंका के तमगेकला निवासी बंशी राम ने बताया कि वे पत्नी के साथ गुरुवार को बेरियन फिलोसिपी स्कूल पहुंचे थे। वहां करीब 50 से 60 की संख्या में लोग पहले से बैठे थे। प्रार्थना सभा की समाप्ति के बाद सभी को धर्म परिवर्तन का लालच दिया जाने लगा। जब बंशी राम ने इनकार किया, तब उनपर दबाव बनाया जाने लगा। इसकी जानकारी उन्होंने दूसरे ग्रामीणों को दी।
जमकर बवाल
इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य समेत ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बाद में कहा कि धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, दोपहर बाद करीब तीन बजे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण थाने के बाहर सड़क पर धरना पर बैठ गए। इससे सड़क जाम हो गया।
गुस्से में स्थानीय लोग
पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी दोपहर बाद करीब तीन बजे तक किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीण थाने के बाहर सड़क पर धरना पर बैठ गए। इससे सड़क जाम हो गया। धरना पर बैठे लोग धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर, जानकारी पाकर रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने कहा कि धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल संचालन के नाम पर यहां वर्षों से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। मौके पर मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, डॉ प्रकाश गुप्ता, संजय सानू, राजू कुमार, विजय कुमार, रौशन कुमार पासवान, रौशन कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link