[ad_1]
झारखंड में अब हर माह की 11 तारीख को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। यदि 11 तारीख को अवकाश होता है तो उससे एक दिन पहले या एक दिन बाद आयोजन किया जाएगा। लेकिन हर माह परिवार कल्याण दिवस का आयोजन जरूर किया जाएगा।
इसके तहत राज्य के सभी रेफलर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें परिवार नियोजन की विधियों की उपलब्धता के साथ-साथ, परिवार नियोजन परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के परिवार कल्याण कोषांग की राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन 21 तारीख को किया जाता रहा है। लेकिन अब उसके मानदंडों में संशोधन करते हुए हर माह की 11 तारीख को आयोजन किया जाना है।
हार्ड टू रीच एरिया में किया जाएगा आयोजन
● बाल विवाह वाले क्षेत्र
● किशोर गर्भधारण वाले क्षेत्र
● अधिक प्रजनन दर वाले क्षेत्र
● कम गर्भ निरोधक प्रचलन वाले क्षेत्र
● दो बच्चों के बीच कम अंतर वाले क्षेत्र
● किशोरावस्था में गर्भ निरोध का कम उपयोग वाले व अन्य चिह्नित वर्ग वाले क्षेत्र
स्थल चयन कर कार्यक्रम के क्रियान्वयन की हिदायत
राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने सभी जिलों को भेजे निर्देश में स्वास्थ्य केंद्रों को परिवार कल्याण दिवस के लिए स्थलों का चयन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम के क्रियान्वयन की हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हर स्वास्थ्य केंद्रों के द्वारा हर माह के आयोजन में कम से कम 05 अंतरा, 10 माला एन, 05 छाया, 10 कंडोम, 05 आपातकालीन गर्भ निरोध गोली एवं 05 निश्चय किट के नए उपयोगकर्ता बनाए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ भी एनएचएम के मेल पर भेजने का निर्देश दिया है।
[ad_2]
Source link