[ad_1]
पत्नी को चीट करते हुए शख्स दूसरी महिला के साथ रह रहा था.दूसरी महिला से इस शख्स के दो बच्चे भी हैं. कोर्ट ने इस करतूत के लिए पति को अच्छा सबक सिखाया.
नई दिल्ली. हजबैंड द्वारा वाइफ को धोखा देना या फिर वाइफ के हजबैंड को चीट करने की खबरें हमने कई बार पढ़ी और सुनी होंगी. साउथ अफ्रीका में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पति को पत्नी को चीट करने का अंजाम बेहद भारी कीमत अदा करके चुकाना पड़ा. जज ने उसे ऐसी सजा सुनाई कि उसके पैरों तले जमीन निकल गई और आंखों से आंसू टपकने लगे. उसने काम ही ऐसा किया था कि जज का दिल भी सजा सुनते वक्त एक बार भी नहीं पसीजा. पहले से पत्नी और तीन बच्चे होने के बावजूद ये शख्स चोरी छुपे एक अन्य महिला के साथ रह रहा था और इस महिला से उसके दो बच्चे भी हैं.
पत्नी ने तलाक के लिए प्रिटोरिया के गौतेंग हाईकोर्ट में अर्जी लगाई तो जज साहब ने इस युवक से सबसे पहला उसका घर छीन लिया. कोर्ट ने इस घर को पत्नी के नाम पर रजिस्टर करने का निर्णय सुनाया. उसकी फैमिली कार को वाइफ के नाम कर दिया गया. इसके अलावा जीवन भर नौकरी करने के बाद जो पैंशन उसे मिलने वाली थी, उसका आधा हिस्सा भी अब पत्नी को देने का निर्णय सुनाया गया.
पती ने स्वीकारी गलती
पत्नी ने कोर्ट को बताया कि वो कभी भी एक आदर्श पति नहीं रहा. दूसरी महिला से रिश्ते रख उसने मुझे सबसे बड़ा धोखा दिया. जिसके आधार पर तलाक की मांग की गई. पति ने स्वीकार किया है कि उसने धोखा दिया है. पत्नी ने कहा कि दूसरी महिला से उसके दो बच्चे भी है जो मपुमलांगा में रहते हैं. पत्नी ने कहा कि वह बहुत थक चुकी है और तलाक चाहती है. उसने अदालत को बताया कि उसका पति अपने तीन बच्चों की स्कूल फीस नहीं देता है, जबकि समझौता हुआ था कि वह ऐसा करेगा. पति ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं.
पेट्रोल बेचकर बच्चों को पाल रही महिला
पत्नी के कहा कि वो खुद पेट्रोल बेचने का बिजनेस करती है. वो घर से ही टैंक स्टेशन की तरह काम करती है. जो राशि (94,000 रैंड) कोर्ट के कहेअनुसार पति को देनी थी वो भी नहीं चुकाई गई. उसने कहा कि वह घर में किसी भी चीज का भुगतान नहीं करता है, और उसका बहाना हमेशा यही होता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं.
Tags: Husband Wife Dispute, World news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 13:51 IST
[ad_2]
Source link