[ad_1]
बुधवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। हालाकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
.
इधर दूसरी ओर पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और दूसरे नक्सली की पहचान ईश्वर गंझू के रूप में हुई है। मारा गया नक्सली हरेंद्र गंझू सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव का रहने वाला है। जबकि ईश्वर गंझू कुंदा का बताया जाता है।
मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
गनियोतरी जंगल में हुई फायरिंग
बताया जाता है कि पुलिस को सदर थाना क्षेत्र के गनियोतरी जंगल में टीएसपीसी के नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर एसीडीपीओ संदीप सुमन व सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नक्सलियों की टोह में गनियोतरी जंगल पहुंची थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस को लक्षित करते हुए फायर शुरू कर दिया।
पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई किया। जिसमें टीएसपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और एक अन्य नक्सली ईश्वर गंझू मारा गया। पुलिस की ओर से किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले के एसपी विकास पांडेय भी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। वहीं डीजीपी अनुराग गुप्ता भी दोपहर तक चतरा पहुंचेंगे।
मुठभेड़ की घटना में पुलिस को नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद होने की भी सूचना है।
आतंक का पर्याय बन चुका था हरेंद्र गंझू
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। वह जिले में आतंक मचाए हुए था। बीते सात फरवरी को सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में चतरा पुलिस के दो जवान सिंकदर सिंह और सुकन राम शहीद हो गए थे।
इस घटना के बाद से पुलिस लगातार हरेंद्र गंझू की टोह में जुटी थी। इससे पहले भी कई बार पुलिस और हरेंद्र गंझू दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी। लेकिन हरेंद्र गंझू बचकर निकल जा रहा था। लेकिन बुधवार की देर शाम हुई मुठभेड़ में वह पुलिस की जद में आ गया और मारा गया।
हथियार और कारतूस बरामद मुठभेड़ की घटना में पुलिस को नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नक्सली दस्ता हथियार व कारतूस छोड़कर अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस की टीम आसपास के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चला रही है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना आ रही है।
[ad_2]
Source link