{“_id”:”670810f299ccc1e5de00784d”,”slug”:”bike-stolen-from-sweets-seller-at-gunpoint-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: पहले छोटे भाई से लूट, अग तमंचे के बल पर मिठाई विक्रेता से बाइक लूटी, पुलिस जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दो दिन पहले 8 अक्टूबर की रात छोटा भाई जाविद खान रात सवा नौ बजे करीब दुकान बंद कर घर लौट रहा था। गांव से करीब चार सौ मीटर पहले पीछे से अपाचे बाइक पर आए तीन लुटेरों ने 15 हजार की नगदी लूट ली।
लूट का शिकार साबिर खान – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली पनेठी रोड़ पर गांव अलहदादपुर के पास सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मिठाई विक्रेता से उसकी बाइक लूट ली। पीड़िता ने फोनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Trending Videos
अकाराबाद थाना क्षेत्र के गांव दुम्हैरा निवासी साबिर खान पुत्र शहजाद खान की पनेठी पर इंडियन स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। साबिर के अनुसार 10 अक्टूबर शाम करीब पौने सात बजे वह घर से दुकान पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अलहदादपुर के पास फोन आने पर जब बाइक धीमी की तो पीछे से बुलट बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बगल में आकर बाइक की चाबी निकाल ली। धक्का देकर गिरा दिया। उसने उठने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। बदमाश बाइक लेकर पनेठी की ओर भाग गए। पीड़िता के अनुसार तीनों बदमाश हेलमेट पहन हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएचओ विपिन कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, फिर भी जांच पड़ताल जारी है।
दो दिन पहले छोटे भाई से भी हुई थी लूट
साबिर के अनुसार दो दिन पहले 8 अक्टूबर की रात छोटा भाई जाविद खान रात सवा नौ बजे करीब दुकान बंद कर घर लौट रहा था। गांव से करीब चार सौ मीटर पहले पीछे से अपाचे बाइक पर आए तीन लुटेरों ने 15 हजार की नगदी लूट ली। उस समय लुटेरों ने मुंह ढक रखा था। इस घटना की शिकायत उनके द्वारा अकराबाद थाने की पनेठी पुलिस चौकी पर की गई जिसमें अभी तक मुकदमा दर्ज नही हो सका।