[ad_1]
गोरखपुर में आयोजित प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता में खेलते वाराणसी के खिलाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर में चल रही प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की बालक और बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में वाराणसी ने मेरठ मंडल को 7-0 से हराया। वहीं, जूनियर वर्ग में अयोध्या मंडल को 4-0 से पराजित किया।
वाराणसी मंडल की टीम ने मेरठ के खिलाफ शुरू से तेज आक्रमण की रणनीति बनाई। वाराणसी की ओर से चंद्रकेश ने पहला गोल किया। उसके बाद शिवम और किशन सरोज ने मेरठ की डिफेंस लाइन को काटते हुए गोलों की झड़ी लगा दी।
हाफ टाइम तक स्कोर वाराणसी के पक्ष में 4-0 था। दूसरे हाफ में वाराणसी की टीम ने फिर से दमदार प्रदर्शन किया। लंबी सीटी बजने तक स्कोर 7-0 तक पहुंच गया। वाराणसी की तरफ से चंद्रेकश ने 3, शिवम ने 2 और अजय यादव व किशन सरोज ने 1-1 गोल किया।
वहीं, जूनियर वर्ग में वाराणसी और अयोध्या दोनों टीमों ने शुरू में रक्षात्मक खेल खेला। हाफ टाइम से 10 मिनट पहले नवीन ने गोल कर वाराणसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में वाराणसी की ओर से आदिल, नवीन, अशरफ और रोहित ने 1-1 गोल कर वाराणसी को 4-0 से आगे कर दिया। अयोध्या की टीम ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।
बालिका वर्ग में मुरादाबाद को हराया
बालिका वर्ग के सब जूनियर वर्ग अंडर 14 में तनु यादव की अगुवाई में वाराणसी मंडल की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। पहले हाफ में ही तनु यादव ने 2 गोल कर वाराणसी को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में मोनिका गुप्ता ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मैच समाप्त होने तक यही स्कोर कायम रहा।
[ad_2]
Source link