[ad_1]
Kanpur News: खुर्दखोजनपुर गांव में वरासत संबंधी काम के लिए लेखपाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा गया।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”6707e470bc77c8340b00a4b0″,”slug”:”kanpur-vigilance-team-caught-lekhpal-taking-bribe-of-10-thousand-rupees-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: विजिलेंस टीम ने लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजिलेंस की टीम के साथ रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल विपिन दिवाकर
– फोटो : अमर उजाला
अरौल थाना क्षेत्र के खुर्दखोजनपुर गांव में गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने लेखपाल विपिन दिवाकर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। उधर, एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी लेखपाल पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक खुर्दखोजनपुर गांव निवासी विकास कुमार ने बीते दिनों लेखपाल की शिकायत साक्ष्य समेत विजिलेंस से की थी। इसके बाद से विजिलेंस की टीम लेखपाल पर बराबर नजर रख रही थी। गुरुवार को टीम ने लेखपाल विपिन दिवाकर को एक काश्तकार से वरासत संबंधी कार्य के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। उधर, एसडीएम रश्मि लांबा ने लेखपाल के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस की रिपोर्ट आते ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल विपिन दिवाकर को एक बार वह निलंबित भी कर चुकी हैं। लेकिन आदेश मिलने पर दोबारा बहाली करनी पड़ी थी।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio