{“_id”:”6707d70c53a551793507a0f5″,”slug”:”farrukhabad-bail-of-the-accused-rejected-for-placing-a-log-on-the-track-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Farrukhabad: ट्रैक पर लट्ठा रखने में आरोपी की जमानत खारिज, लोको पायलट की सजगता से बचा था ट्रेन हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 10 Oct 2024 07:01 PM IST
Farrukhabad News: कायमगंज शमसाबाद रेलवे ट्रैक पर 23 अगस्त की रात को कासगंज पैसेंजर के लोको पायलट ने जीआरपी व आरपीएफ को ट्रैक पर 35 किलो का लकड़ी का लट्ठा पड़े होने की सूचना दी थी। लोको पायलट की सजगता से ट्रेन हादसा बचा था।
प्लेटफार्म पर रखा हुआ लकड़ी का लट्ठा (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
रेलवे ट्रैक पर 35 किलो का लट्ठा रखने में आरोपी की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा था। कायमगंज शमसाबाद रेलवे ट्रैक पर 23 अगस्त की रात को कासगंज पैसेंजर के लोको पायलट ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। इसमें बताया कि किसी ने ट्रैक पर 35 किलो का लकड़ी का लट्ठा रख दिया था। ट्रेन का इंजन लकड़ी के लट्ठे से टकरा गया। इससे हादसा होते होते टल गया। पुलिस व रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर जांच की।
Trending Videos
कायमगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का लट्ठा रखने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कायमंगज कोतवाली क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी देव सिंह व उसके साथी को रेलवे ट्रैक पर लट्ठा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। देव व उसके साथी ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया था। देव सिंह की ओर से कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद देव सिंह की जमानत खारिज कर दी।