[ad_1]
नेशनल हाईवे-152 पर धरने पर बैठे किसान।
इस्माईलाबाद में धान की खरीद धीमी गति से होने और उठान न होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे-152 पर जाम लगा जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन ने जाम को देखते हुए यातायात को जलबेहडा से झांसा, ठोल से डायवर्ट किया। खरीद व उठान का कार्य तेज करने आश्वासन के
.
सूचना मिलते ही एसडीएम अमन कुमार, थाना प्रभारी राजेश कुमार व मार्केट कमेटी सचिव चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे। जाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। जिससे यातायात प्रभावित रहा। खरीद व उठान का कार्य तेज करने आश्वासन के बाद ही किसानों ने जाम खोला।
हाईवे पर जाम फंसे वाहन।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रधान सुखविंद्र सिंह तथा शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में धान का अंबार लग चुका है। किसानों की धान सरकारी मानदंडों के अनुसार सही है। लेकिन इसके बाद भी धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।
किसानों से बातचीत करे हुए एसडीएम अमन।
एसडीएम अमन ने मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं को सुना और उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद तेज करने के लिए खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टर को आदेश दे दिए गए है। उठान के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है। व्यवस्था बनते ही उठान का कार्य भी तेज कर दिया जाएगा। जो भी आढ़ती, राईस मिलर व अधिकारी अपने काम में अनियमितता बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link